जनपद बिजनौर : धामपुर के ग्राम दौलतपुर सुक्खा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी पर अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराने का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर सुक्खा की रहने वाली दयावती ने थाने में तहरीर देकर अपने बेटे परविंदर कुमार की हत्या का आरोप लगाया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दयावती का कहना है कि उनके बेटे का विवाह 8 साल पहले प्रीति नामक युवती से हुआ था. लेकिन एक महीने पहले, 17 अगस्त 2024 को, प्रीति अचानक घर से लापता हो गई थी.
पुलिस द्वारा प्रीति को ग्राम लांबा खेड़ी के डॉक्टर संजय कुमार के साथ बरामद किया गया था.प्रीति को वापस घर लाने के बाद, 17 नवंबर की शाम को परविंदर अपने दोस्तों कौशल और अमित के साथ सालाराबाद बाजार गया था. लौटते समय कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने उन पर हमला कर दिया.
स्टील की रॉड से किए गए हमले में परविंदर की मौत हो गई. पीड़िता का आरोप है कि इस हत्या के पीछे उनकी बहू प्रीति, उसके कथित प्रेमी डॉक्टर संजय कुमार और उनके साथियों का हाथ है.
पुलिस ने दयावती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है. हत्या का यह मामला प्रेम संबंधों और आपसी रंजिश की ओर इशारा कर रहा है. देखना यह होगा कि पुलिस की जांच में क्या सच सामने आता है.