बरेली : सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों के प्रति सरकार सख्त है शासन स्तर से दिए गए निर्देश के बाद जिला प्रशासन की तरफ से सभी एसडीएम को निर्देशित कर गांव में अवैध कब्जा होने पर प्रधान और लेखपालों की जवाबदेही तय की जाएगी.
डीएम अविनाश कुमार सिंह के निर्देश के बाद सभी लेखपालों को अवगत कराया जा रहा है ग्राम पंचायत में अब यदि सरकारी जमीन पर कब्जा पाया जाता है तो लेखपाल और ग्राम प्रधानों की जवाबदेही मानी जाएगी. कई प्रधानों ने सचिवों की सेटिंगबाजी के चलते सरकारी जमीन पर खेती करवाते नजर आ रहे हैं. जिले स्तर पर हर दिन पहुंच रही शिकायतो के बाद जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ,मीरगंज तृप्ति गुप्ता और फरीदपुर सहित सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि अवैध जमीनों को चिन्हित कर उनका ब्यौरा मांगा गया है.
बता दे शासन स्तर से लगातार सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के निर्देश दिए गए है कब्जा धारियों के नहीं मानने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए है डीएम के निर्देश के बाद सरकारी जमीन पर जिलेभर के कब्जा करने वालों लोगो में हड़कंप मचा हुआ है.