Vayam Bharat

CG में तेज रफ़्तार के कहर ने ली युवक की जान, बेकाबू कार ने बाइक को मारी टक्कर, फिर बाउंड्री वॉल में जा घुसी

कोरबा : कोरबा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो अन्य की हालत नाजुक है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसा बेहद दिल झकजोर देने वाला था. कटघोरा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई.

Advertisement

 

जिले में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कार की इतनी रफ्तार थी कि बाइक को टक्कर मारते हुए न्यायालय की बाउंड्री वॉल में जा घुसी, जिससे दीवार भी टूट गई और कार के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

 

मृतक की पहचान कटघोरा वार्ड-3 निवासी रविकांत बंजारे (22 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है.

 

Advertisements