Vayam Bharat

चंदौली में हाईटेंशन तार की चिंगारी से धधका ट्रैक्टर का पुआल, एक घंटे तक बाधित रहा यातायात

चंदौली : डीडीयू नगर क्षेत्र के सरेसर गांव के पास ट्रैक्टर पर पुआल लादकर जा रही ट्रैक्टर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धू कर जलने लगा. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया.

Advertisement

मुस्तफापुर गांव निवासी विक्रम यादव भाडे की ट्रैक्टर पर मटकुट्टा गांव से पुआल लादकर अपने घर ले जा रहा था. सरेसर गांव के पास पहुंचे की ट्रैक्टर पर लगा पुआल हाईटेंशन की तार की चपेट में आ गया. जिससे पुआल धू-धू कर जलने लगा. पुआल में आग लगता देखकर चालक ने ट्रॉली से ट्रैक्टर को अलग कर दिया.

जिससे इंजन पूरी तरह बच गया.इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. पुआल से धुआं उठता देखकर आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग को दिया सूचना पर बिजली विभाग ने लाइन काट दिया. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना समय गंवाए आग पर काबू पा लिया.

इस दौरान सरेसर धूस मार्ग का आवागमन लगभग एक घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों का लाइन लग गया. आग बुझाने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को वहां से हटवा दिया गया. जिससे सुचारू रूप से आवागमन चालू हो सका.

Advertisements