सीकर में प्रभारी मंत्री ने किया खेतों का दौरा, अधिकारियों को दिए नुकसान की गिरदावरी करवाने के निर्देश

सीकर : जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री संजय शर्मा रविवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने खंडेला विधानसभा क्षेत्र के कोटड़ी धायलान, भवानीपुरा, धीरजपुरा, दांतारामगढ़ क्षेत्र सुजावास, भुवाला, धोद के नेतड़वास सहित जिले के विभिन्न गांवों के खेतों में जाकर अतिवृष्टि के कारण हुए फसल नुकसान का जायजा लिया. वन मंत्री ने खेतों में हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए.

Advertisement1

 

प्रभारी मंत्री शर्मा ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानों, फसलों और पशुधन के नुकसान का आकलन किया और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है. प्रभारी मंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार तात्कालिक राहत के साथ-साथ बारिश और अतिवृष्टि से होने वाली समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध है.

 

राज्य सरकार आमजन की परेशानियों को प्रभावी रूप से दूर करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फसल खराबे से किसानों को हुए नुकसान को लेकर चिंतित हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी प्रभारी मंत्री अपनी-अपने जिलों में नुकसान का जायजा लेने के लिए फील्ड में हैं.

 

प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खराबे की गिरदावरी कराकर सरकार के पास भिजवाए. ताकि नुकसान का आकलन कर राहत पहुंचाई जा सके। इस दौरान खंडेला विधायक सुभाष मील, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा मनोज बाटड़, हरिराम रणवां, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, रींगस एसडीएम बृजेश गुप्ता, धोद एसडीएम राहुल मल्होत्रा, धोद तहसीलदार नारायण राम दैया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement