छतरपुर के ब्यादा पुरवा गांव में एक व्यक्ति पर उसकी भाभी और उसके भाइयों ने हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार की देर रात की है।
पीड़ित अवध कुशवाहा(30) खेत पर ईंट बनाने का काम कर रहे थे। उनके छोटे भाई मोहन के साले महेंद्र और छोटू भी वहां काम कर रहे थे। शाम को खाना खाने के बाद अवध ने दादा पज्जू से अपने हिस्से की जमीन और घर अपने नाम करने की बात कही।
भाभी और उसके भाइयों ने लात-घूंसों से पीटा
इस पर मोहन की पत्नी गिरजा ने विरोध किया। बात बढ़ने पर गिरजा ने डंडे से हमला कर दिया। महेंद्र और छोटू ने भी लात-घूंसों से मारपीट की। हमले में अवध बेहोश हो गए। परिवार के लोगों ने उन्हें बाइक से जिला अस्पताल पहुंचाया।
‘दोनों पक्षों से शिकायत मिली है; जांच जारी’
अवध ने बताया कि जमीन के लिए दोनों भाइयों को 60-60 हजार रुपए देने थे। वो राजी थे, लेकिन भाभी गिरजा ने कहा कि वो पैसे नहीं देगी। उल्टा अवध से उनके हिस्से के पैसे मांगने लगी। इसी बात पर विवाद हुआ। टीआई अंकुर चौबे ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।