छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में महुआ बंटवारे की बात को लेकर एक कलयुगी पुत्र ने डंडे से पीट-पीटकर अपने ही सगी मां की हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धौराडांड निवासी चमरू राम बैगा 60 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 28 अप्रैल की देर रात उसकी पत्नी ढरको बाई 55 साल को उसके ही बेटे जनेव सिंह बैगा 30 साल ने डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
चमरू राम बैगा ने बताया कि जनेव सिंह बैगा अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है। अपने खेत का महुआ बीनने के बाद वे लोग आपस में महुआ का बंटवारा नहीं किये थे इस बीच महुआ बंटवारा करने के लिए जनेव सिंह बैगा ने कहा तो उसकी मां ढरको बाई बैगा ने बाद में महुआ का बंटवारा करने की बात कही जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस बीच घर के सभी सदस्य रात में खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए इसी बीच रात करीब 11 बजे रात्रि में जनेव सिंह बैगा ने घर बाड़ी में लगाये लकड़ी का डंडा को उखाड़ कर सो रही ढरको बाई के सिर में ताबड़तोड हमला कर दिया जिससे सिर में गंभीर चोट पहुंचने और खून अधिक बहने की वजह से रात करीब 12 बजे महिला की मौत हो गई।
बेटे के द्वारा अपनी ही मां की हत्या करने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।