परिवहन विभाग ने राज्यभर में टूरिस्ट परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है। जल्द ही उन बसों का परमिट निरस्त किया जाएगा। राज्य में चल रही 1,100 बसों में से 600 से ज्यादा बसें ऐसी हैं, जिनके नियमित परमिट का नवीनीकरण नहीं हुआ है। इन्हें जल्द नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। नवीनीकरण नहीं कराने और नोटिस का संतोषजनक जवाब न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
50 से अधिक बसें पकड़ी गईं
पिछले सप्ताह परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने प्रदेशभर में जांच अभियान चलाया। इस दौरान 50 से अधिक टूरिस्ट परमिट वाली बसें पकड़ी गईं, जो नियमों को दरकिनार कर नियमित यात्री सेवाएं दे रही थीं। इनमें सबसे ज्यादा मामले रायपुर में सामने आए, जहां 17 बसों में गड़बड़ी पाई गई।
टूरिस्ट परमिट का कर रहे दुरुपयोग
परिवहन विभाग के अनुसार टूरिस्ट परमिट केवल पर्यटन, तीर्थयात्रा या विशेष अवसर के लिए जारी किया जाता है। इसके तहत यात्रियों की सूची, यात्रा समय और मार्ग का विवरण देना अनिवार्य है। लेकिन कई बस संचालक इसे लेकर नियमित अंतरराज्यीय और अंतरजिला सेवाएं चला रहे हैं, जिससे वे सामान्य परमिट पर लगने वाले टैक्स से बच रहे हैं।
कम टैक्स दर का हो रहा है दुरुपयोग
टूरिस्ट परमिट पर लगने वाला टैक्स, सामान्य यात्री परमिट की तुलना में काफी कम होता है। इसी का फायदा उठाकर बस संचालक कम खर्च में अधिक कमाई कर रहे हैं। इसी कारण, राजस्व में अपेक्षित वृद्धि नहीं होने पर विभाग को संदेह हुआ और जांच शुरू की गई।
मनमाना किराया वसूली पर भी शिकंजा
जांच में सामने आया कि टूरिस्ट परमिट लेकर कई बस संचालक यात्रियों से सीटों की बुकिंग कर मनमाना किराया वसूल रहे हैं, जबकि नियम के अनुसार केवल समूह यात्रा की अनुमति होती है। खासकर दूसरे राज्यों के लिए चलने वाली अधिकतर बसें टूरिस्ट परमिट के तहत ही संचालित हो रही हैं।
सड़क पर होगी नियमित जांच
परिवहन विभाग अब नियमित जांच अभियान चलाकर टूरिस्ट परमिट का दुरुपयोग करने वाली बसों को सड़क पर ही पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेगा। बस संचालक को सख्त चेतावनी दी गई है कि टूरिस्ट परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर परमिट रद किया जाएगा।
यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने पर भारी जुर्माना लगेगा, बसें जब्त होंगी और टैक्स चोरी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए जाएंगे। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि अब नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टूरिस्ट परमिट का दुरुपयोग करने वाले बस संचालकों पर कानूनी शिकंजा कसना तय है।