छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि टेटराई- तोलनाई के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। मुठभेड़ स्थल और आस-पास एरिया की सर्चिंग जारी थी, तभी तड़के DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
नक्सली के शव समेत अन्य सामान बरामद
मुठभेड़ की पुष्टि SP किरण चव्हाण ने की है। उन्होंने बताया कि तोलनाई और टेटराई के बीच जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है। 1 अज्ञात नक्सली का शव, 1 भरमार बंदूक, भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। ज्यादा जानकारी जवानों को लौटने पर ही मिल पाएगी।
10 मई को हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे
इससे पहले 10 मई को बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित पीडिया गांव में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। इस दौरान मौके से BGL, बंदूक, नक्सल वर्दी, पिट्ठू, दवाइयां, और विस्फोटक बरामद किए गए। इस साल जनवरी से अब तक 131 दिन में जवानों ने 104 नक्सली मारे जा चुके हैं।