दिल्ली मे जल्दी अमीर बनने की चाह में बर्बाद हुआ करियर, फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने उड़ाए 5 करोड़

बड़ी फाइनेंस कंपनी के भीतर चल रही करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कंपनी के पूर्व मैनेजर विनय नेगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बड़ी ही चतुराई से फर्जी लोन खातों के जरिए कंपनी की करीब 5 करोड़ रुपये की रकम हड़प ली. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद कॉरपोरेट सेक्टर में हड़कंप मच गया है. आरोपी ने अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग कर पैसा अपने और एक साथी के खातों में ट्रांसफर कर दिया

Advertisement

जांच में पता चला कि आरोपी विनय नेगी, जो कि कंपनी में लोन वितरण का कार्य देखता था, उसने जालसाजी से रकम को SBI और कोटक महिंद्रा बैंक में अपने खातों में और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपने साथी अमित भंडारी के खाते में भेजा. यह पूरा फर्जीवाड़ा धीरे-धीरे कर के 3.23 करोड़ रुपये तक पहुंचा, लेकिन विस्तृत बैंक विश्लेषण में पता चला कि असल में यह घोटाला करीब 5 करोड़ का है. EOW थाना में FIR दर्ज किया गया है, और आरोपी को बीएनएस की विभिन्न धाराओं 316(5), 318(4), 336(3), 340(2), 61(2) के तहत गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली पुलिस की टीम ने, जिसमें इंस्पेक्टर जसवीर और एएसआई अशोक कुमार शामिल थे, आरोपी को 8 मई को वसुंधरा, गाजियाबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया. वहीं उसका साथी अमित भंडारी, जो इस फ्रॉड का अहम हिस्सा है, अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

लालच और लत ने डुबोया सब कुछ

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी विनय नेगी शेयर बाजार में ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए जल्दी पैसा कमाने के सपने देख रहा था. लेकिन न जानकारी थी, न अनुभव. जब ट्रेडिंग में घाटा होने लगा तो उसने कंपनी का पैसा उड़ाने की योजना बनाई.

 

 

Advertisements