पोर्टा पॉटी पार्टी, दुबई का एक बदनाम इवेंट है. यहां बड़े-बड़े रईस शेख और उनके मेहमान अपने मनोरंजन के लिए कई अमानवीय गतिविधियों में शामिल होते हैं. इनमें से कई तो काफी घिनौने और कुछ लोगों को टॉर्चर करने वाले होते हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी पार्टियों में दुबई घूमने आने वाली अकेली महिलाओं को निशाना बनाया जाता है. उन्हें कई तरह से बहला-फुसला या कीमती तोहफे और पैसों का लालच देकर इस पार्टी में बुलाया जाता है. फिर उनके साथ टॉर्चर और अमानवीय कृत्यों की सीमा पार कर दी जाती. एक महिला इन्फ्लुएंसर ने ऐसा ही दावा किया है, जब उन्हें इस पार्टी में बुलाने की कोशिश की गई.
मॉडल इन्फ्लुएंसर ने बताया कैसे उसे हुआ शक
डेली एक ग्लैमरस इन्फ्लुएंसर और मॉडल को दुबई में घूमने के दौरान एक शख्स की तरह से कई सारे महंगे गिफ्ट दिए गए. उसने इस बात का जिक्र सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ किया.तब उनके एक प्रशंसक ने चेतावनी दी कि ये सब उन्हें दुबई की बदनाम पोर्टा पॉटी पार्टी में शामिल होने के लिए लुभाने का तरीका हो सकता है.
जिम में महिला को मिला था तोहफा
सोशल मीडिया पर ‘आउटप्लेड बाय जेड’ के नाम से मशहूर जुना डन्स ने दावा किया है कि दुबई में जिम के दौरान उन्हें फूलों का एक शानदार गुलदस्ता, एक नोट और एक फोन नंबर के साथ दिया गया.ट्रेडमिल पर चलते हुए कुछ देर के लिए मिले उस रहस्यमयी आदमी से वह प्रभावित हो गई. फिर उसे धन्यवाद कहने के लिए संपर्क किया.
लाखों रुपये की महंगे ज्वैलरी खरीदने का दिया ऑफर
जुना के अनुसार, बातचीत तब शुरू हुई जब एक आदमी उनके फैन की ओर से गुलदस्ता लेकर जिम से एक कैफे तक उनका पीछा करता हुआ पहुंच गया. इसके बाद कथित तौर पर उसने वैन क्लीफ एंड अर्पेल्स में एक डिजाइनर नेकलेस और ब्रेसलेट सेट खरीदने को कहा, जिसकी कीमत हजारों पाउंड थी.
फॉलोअर्स ने किया अलर्ट
27 साल की इस इन्फ्लुएंसर ने टिकटॉक पर अपनी ये कहानी शेयर की. इसके बाद इनके फॉलोअर्स ने बताया कि ये सब उन्हें पोर्टा पॉटी पार्टी में बुलाने के लिए किया जा रहा है. जुना ने बताया कि जब उनकी मुलाकात अपने प्रशंसक से हुई तो उस प्रभावशाली व्यक्ति ने उसे अपने और कुछ दोस्तों के साथ एक समारोह में आमंत्रित किया था. जूना को वह आदमी बहुत करिश्माई, विनम्र और आकर्षक लगा.
पोर्टा पॉटी पार्टी में ले जाने की थी तैयारी
एक फॉलोअर ने बताया कि कुछ भी मुफ़्त नहीं मिलता. वो तो बस एडवांस में पैसे दे रहा है. एक और यूजर ने कमेंट किया कि दुबई में महिलाओं के साथ जो कुछ भी हो रहा है, उसे देखते हुए मैं उसे ‘शुक्रिया’ भी नहीं लिखती. बस थोड़ा संभलकर रहना.वहीं उनके एक फॉलोअर ने कहा – सावधान रहें… अन्य प्रभावशाली लोगों ने बताया है कि दुबई के लोग उन्हें फुसलाकर अपने साथ ले जाते हैं और फिर उनके साथ सबसे घिनौना व्यवहार करते हैं.
ऐसी पार्टी में जाने के बाद मॉडल का हुआ था बुरा हाल
‘पोर्टा-पॉटी पार्टियों’ को लेकर ऐसी अफवाह है कि इन पार्टियों में धनी पुरुषों के मनोरंजन के लिए महिलाओं को अपमानजनक हरकतें करने के लिए पैसे दिए जाते हैं. इससे पहले, एक मॉडल मारिया कोवलचुक को सड़क किनारे मरने के लिए छोड़ दिया गया था. जब उन्हें कथित तौर पर ऐसी ही एक ‘पोर्टा-पॉटी’ पार्टी में उन्हें फुसलाकर ले जाया गया था. जहां उन पर पॉटी फेंकी गई थी और फिजिकली टॉर्चर किय गया था.
यूक्रेन की एक मॉडल पोर्टा-पॉटी पार्टी में हुई थी शामिल
20 साल की यूक्रेनी मॉडल दुबई के एक होटल में एक पार्टी में शामिल होने के बाद गायब हो गई थी. वहां उसे दो लोगों ने आमंत्रित किया था, जिन्होंने खुद को मॉडलिंग एजेंट बताया था. यूक्रेनी टेलीग्राफ के अनुसार, कोवलचुक ने अपनी मां से कहा था कि वह रात भर उन लोगों के साथ रहेगी, लेकिन फिर उसकी थाईलैंड जाने वाली उड़ान छूट गई. इसके बाद उसके माता-पिता को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा.