भिलाई: पैसों के लालच में दो नातिनों ने अपनी सगी नानी को मौत के घाट उतार दिया. गला दबाकर नानी की मर्डर करने के बाद दोनों सगी बहनें नानी के पास रखे नकद पैसे और जेवरात लेकर फरार हो गए. पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद दोनों सगी बहनों को नानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
नातिनों ने की नानी की हत्या: पुलिस के मुताबिक पैसों के लालच में दोनों सगी बहनों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हत्या में शामिल एक बहन बालिग है जबकि दूसरी बहन नाबालिग है. पुलिस को चकमा देने और जांच को भटकाने की कोशिश दोनों बहनें कर रही थी. पुलिस ने वारदात वाली जगह से मिले सबूतों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कहां से मिली लाश: 27 जुलाई को 56 साल की महिला का शव उसके ही घर से मिला था. पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात चार दिन पहले घटी थी. पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया तो बता चला कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस ने जब जांच शुरु की तो कई खुलासे एक साथ हुए. जांच में पता चला कि हत्या की वारदात को सगी नातिनों ने अंजाम दिया है.
”कुछ दिनों पहले ही दोनों नातिनों ने अपनी नानी को पैसे देने के लिए धमकाया था. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी अपनी सगी नानी को दी थी. 27 जुलाई को दोनों सगी बहनें छत्तीसगढ़ एक्स्प्रेस से दुर्ग पहुंची. घर में नानी की हत्या के बाद बस में स्कूटी को लदवाकर नागपुर चली गईं. दोनों बहनें लगातार पुलिस की जांच को भटका रही थीं. पुलिस ने जब कड़ाई की तो दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.” – आशीष बंछोर, एसडीओपी, पाटन
लूट का माल बरामद: पुलिस के मुताबिक पैसों के चलते नातिनों और नानी के बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने दोनों बहनों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से लूट की रकम और गहने बरामद कर लिए हैं. पुलिस के सामने दोनों बहनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. लूटे गए जेवरात करीब चार लाख के हैं.