फतेहपुर में चार नाबालिगों ने किया 10 साल की बालिका से दुष्कर्म,बनाया वीडियो

फतेहपुर : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक 10 साल की बालिका के साथ चार नाबालिगों ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया.आरोपी किशोर बालिका का पड़ोसी है.पीड़िता की भतीजी आरोपी के मोबाइल पर मंगलवार को गेम खेल रही थी। भतीजी ने वीडियो देख लिया.वीडियो में एक किशोर बालिका से दुष्कर्म करते दिखा.

 

बालिका ने अन्य तीन पर भी दुष्कर्म की बात कही.पिता की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की.आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार शाम प्रयागराज खुल्दाबाद बाल न्यायालय भेजा है.

 

घटना 13 जून की बताई जा रही है.एक गांव की 10 वर्षीय बालिका बकरी चराने जंगल गई थी.पड़ोसी चार किशोरों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.एक ने दुष्कर्म का वीडियो बना लिया था.बालिका के पिता व अन्य लोग घर के बाहर मंगलवार को बैठकर ताश खेल रहे थे.इसी दौरान पड़ोसी किशोर भी पहुंचा था.बालिका की भतीजी ने उसका मोबाइल गेम खेलने को ले लिया.उसने वीडियो देखकर बालिका के पिता को इस वीडियो की जानकारी दी.पिता ने पुलिस को सूचना दी.

 

पिता ने पुत्री से पूछताछ की.उसने चार किशोरों पर दुष्कर्म करने की बात कही। पुलिस ने दो 13 साल, एक 12 साल व एक 14 साल के किशोर को हिरासत में लिया.प्रभारी निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि मोबाइल को कब्जे में लिया गया है.बालिका मेडिकल के लिए तैयार नहीं है। पुलिस के पास पर्याप्त वीडियो का साक्ष्य है.जिसके आधार पर चारों को बाल न्यायालय प्रयागराज भेजा गया है.बालिका के कोर्ट में बयान के बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

Advertisements