उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना खखरेरू क्षेत्र के गांव में किसान राधेश्याम अपने खेतों की रखवाली करने गया था, जैसे ही खेत पहुंचा तो नलकूप की कोठी से कुछ आवाज़ आ रही थीं. उसने कोठरी को बाहर से बंद कर दिया और चोर समझ कर आसपास के लोगों को बुलाने के साथ-साथ शोर मचाने लगा. वहां मौजूद लोगों ने इन दिनों चोरों की अफवाह के चलते लोगों में भय व्याप्त था, जिस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंचकर जैसे ही दरवाजा खोला तो एक युगल प्रेमी जोड़ा बंद कोठारी से निकला. जोड़े को देखते ही राधेश्याम के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि उसका पुत्र ही गांव की एक लड़की के साथ रंगरेलियां मना रहा था. इस दौरान जब किशोरी के परिजनों को यह बात पता चली तो किशोरी के परिजन राधेश्याम तथा उसके पुत्र के विरुद्ध पुत्री को बंधक बनाए जाने की तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की.
घटना के संबंध में पुलिस ने जांच की बात कही. जनपद में इन दिनों ड्रोन तथा चोरों की अफवाह ने लोगों की रात की नींद उड़ा कर रख दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गांव के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए तथा घटना के संबंध में जानकारी लेते देखे गए चोर पकड़े जाने की अफवाह पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, किंतु जैसे ही प्रेमी युगल जोड़ों को दिखा तो लोगों ने कहा- खोदा पहाड़ निकाला प्रेमी जोड़ा.