उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मार पर हत्या कर दी. पति ने पत्नी को पुलिस के समाने गोली मार दी. आरोपी व्यक्ति नेमपाल राजमिस्त्री का काम करता है. वो अपने बेटे के साथ होली चौक में रहता है. वहीं उसकी पत्नी बेटे की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर उसे देखने के लिए पहुंची थी.
आरोपी नेमपाल मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. नेमपाल की विवाह 17 साल पहले गाजियाबाद के सिकरोड में रहने वाली बीना के साथ हुआ था. उनका एक 16 साल का बेटा भी है. जानकारी के मुताबिक बीना अपने पति को छोड़कर कुछ महीने पहले से अपने से कम उम्र के युवक के साथ रह रही थीं. बेटे की तबीयत खराब होने की खबर मिलने पर बीना देवी उसे देखने के लिए नेमपाल के घर पहुंची थी. वहीं बीना के साथ प्रेम विवाह रचाने वाले युवक ने पुलिस को अगवा होने की सूचना देकर बुलाया था.
प्रेमी के साथ रह रही थी पत्नी
बीना तीन माह पहले अपने पति और बच्चों को छोड़कर दूधमा अतरौली निवासी युवक सत्येंद्र के साथ रह रही थी. बताया जा है कि बीना और सत्येंद्र ने कोर्ट मरीज कर ली थी. कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों नोएडा में साथ रह रहे थे. वहीं नेमपाल अपने बेटे लविश के साथ होली चौक में रह रहा था. अचानक लविश की तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब होने के बाद लविश को इलाज के लिए एक निजी अस्पात में भर्ती कराया गया था.
संपत्ति मांगने पर हुआ था झगड़ा
लविश की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर बीना अलीगढ़ अपने पति के घर पहुंची थी. संपति मांगने पर झगड़ा होने लगा, नेमपाल ने बीना की गोली मार दी. गोली लगने से बीना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस आरोपी पति नेमपाल को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारी अम़ृत जैन ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने की है. महिला के अपहरण और उसको बंधक बनाने की सूचना पर पीआरवी टीम पहुंची थी. टीम के समाने ही आरोपी ने महिला को गोली मार दी. आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.