गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर आदिवासी बालक आश्रम नेवरी के अधीक्षक रतिलाल भानु और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी राजेश सिंह को कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने निलंबित कर दिया है।
दरअसल गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में आदिवासी विकास विभाग की लापरवाही और अव्यवस्था लगातार सामने आते रही है वही विभाग द्वारा संचालित 50 सीटर आदिवासी आश्रम शाला नेवरी में 03 सितंबर को खाना मिलने के कारण बच्चे रात 9:00 बजे तक भूखे थे अव्यवस्था और लापरवाही की जानकारी गांव के जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को दी, जिसके बाद बच्चों को खाना मिल सका। अधीक्षक का आश्रम से गायब रहना और अधीक्षक का अक्सर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहने की गंभीर शिकायत के मद्देनजर कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रति लाल भानु को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 9 के तहत निलंबित कर दिया है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025