Vayam Bharat

गौरेला में कलेक्टर ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर आश्रम अधीक्षक और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी को किया निलंबित

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर आदिवासी बालक आश्रम नेवरी के अधीक्षक रतिलाल भानु और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी राजेश सिंह को कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने निलंबित कर दिया है।

Advertisement

दरअसल गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में आदिवासी विकास विभाग की लापरवाही और अव्यवस्था लगातार सामने आते रही है वही विभाग द्वारा संचालित 50 सीटर आदिवासी आश्रम शाला नेवरी में 03 सितंबर को खाना मिलने के कारण बच्चे रात 9:00 बजे तक भूखे थे अव्यवस्था और लापरवाही की जानकारी गांव के जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को दी, जिसके बाद बच्चों को खाना मिल सका। अधीक्षक का आश्रम से गायब रहना और अधीक्षक का अक्सर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहने की गंभीर शिकायत के मद्देनजर कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रति लाल भानु को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 9 के तहत निलंबित कर दिया है।

Advertisements