गाजीपुर : मां गंगा के सेवकों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल सुल्तानपुर पर उत्साह और धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया.डोमराजा आशिक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसके बाद भारत माता के जयघोष के साथ राष्ट्रगान हुआ.साथ ही मां गंगा को स्वच्छ रखने ,सफाई व्यवस्था बेहतर करने और लोगों की सेवा में कोई कमी न रखने का संकल्प दोहराया गया.
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान डा.अविनाश प्रधान ने कहा कि स्वतंत्रता से प्राप्त अधिकारों को संरक्षित रखने के लिए अपने नागरिक कर्तव्यों पर विशेष ध्यान देना होगा।केवल अधिकार का प्रयोग करेंगे और कर्तव्यों के पालन से दूर होंगे तो आजादी खतरे में पड़ जाएगी.विश्व की परिस्थितियां आज सचेत नागरिक और राष्ट्रीय भावना से कर्तव्य पालन करने वालों की अधिक जरूरत पैदा कर रही हैं.
जिन संघर्षों,त्याग और आत्मबलिदान से यह आजादी मिली है उसे बचाए रखने के लिए अपनी पूरी ताकत और क्षमता का उपयोग करना होगा.आशिक राज ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि हमने बचपन में लाल पगड़ी लगाकर चौकीदार के आने पर लोगों को भागते और छिपते हुए देखा है.
आजादी मिली यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.सभूति राज ने कहा कि एक समय ऐसा भी था कि हम लोग समाज में दूसरों की दीवार भी नहीं छू सकते थे क्योंकि हमारी जाति डोम थी जिसे लोग अछूत समझते थे.आजादी मिलने के बाद बदलाव आया है आज हम कहीं बैठ सकते हैं, खा- पी सकते हैं.कोई रोक टोक नहीं है। यह आजादी के बाद आया सामाजिक बदलाव है.
कार्यक्रम में रामू राज, बिरजू राज,पौव्वा राज,आनंद मोहन पांडेय, संतोष प्रधान, ओम प्रकाश राज,संजय राज,अरविंद यादव, मुन्ना पहलवान, सतीश साधू ,धीरज यादव आदि मौजूद रहे। संचालन सुनील प्रधान लालू ने किया। अंत में ग्राम प्रधान सुनीता गिरि द्वारा भेजे गए मिष्ठान का वितरण किया गया.