उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल थाने की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नलगंज तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) संजय शुक्ला को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, शाहपुर निवासी किसान रामकुमार ने अपनी जमीन की पैमाइश धारा-24 के अंतर्गत कराए जाने हेतु न्यायालय में वाद दायर किया था. न्यायालय ने राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ला को पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने का आदेश दिया था, लेकिन आदेश के बावजूद रिपोर्ट नहीं लगाई गई। पीड़ित किसान जब बार-बार पैमाइश कराने की मांग करता, तो राजस्व निरीक्षक उससे रिश्वत की मांग करते.
रिश्वतखोरी से परेशान किसान ने गोंडा एंटी करप्शन थाने में लिखित शिकायत दी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर शुक्रवार को संजय शुक्ला को ₹10,000 लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद राजस्व निरीक्षक को पूछताछ हेतु देहात कोतवाली ले जाया गया, जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.
गिरफ्तार किए गए राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ला मूल रूप से शक्तिनगर इंदिरा नगर, लखनऊ के निवासी बताए जा रहे हैं. यह कार्रवाई गोंडा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन की बड़ी सफलता मानी जा रही है.