गोरखपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एमएससी गणित के छात्र को परीक्षा में मात्र एक अंक मिलने के बाद उसका पिता गहरे सदमे में चला गया और कॉलेज परिसर में ही उनकी मौत हो गई। यह मामला दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, छात्र आयुष मिश्रा विश्वविद्यालय में एमएससी गणित की पढ़ाई कर रहा है। हाल ही में उसके नतीजे घोषित हुए, जिसमें उसे मात्र एक अंक दिया गया। इस परिणाम से आयुष और उसका परिवार बेहद आहत हुआ। आयुष के पिता बेटे की कॉपी दोबारा जांचने और प्रोफेसरों से मिलने विश्वविद्यालय पहुंचे थे।
परिजनों के अनुसार, जैसे ही पिता ने प्रोफेसरों से बात की और स्थिति जानी, वे सदमे में आ गए। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और विश्वविद्यालय परिसर में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से छात्र और उसका पूरा परिवार टूट गया है।
छात्र का आरोप है कि उसे जानबूझकर कम अंक दिए गए हैं। आयुष ने बताया कि उसने परीक्षा की पूरी तैयारी की थी और उसे विश्वास था कि उसके अच्छे अंक आएंगे। लेकिन परिणाम आने के बाद जब उसे केवल एक अंक मिला, तो उसने अपनी कॉपी की जांच की मांग की। इसी सिलसिले में उसके पिता विश्वविद्यालय आए थे।
घटना के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मूल्यांकन में लापरवाही या जानबूझकर अन्याय किया गया, जिसके चलते यह दुखद घटना घटी। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कॉपियों की जांच नियमानुसार की गई है।
पिता की मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि विश्वविद्यालय के छात्र भी आक्रोशित हैं। छात्रों ने पारदर्शी मूल्यांकन और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
यह घटना शिक्षा व्यवस्था और मूल्यांकन प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े करती है। एक छात्र की मेहनत का सही आकलन न होना और उसके परिवार पर इतना बड़ा मानसिक आघात पहुंचना बेहद गंभीर मामला है। फिलहाल परिवार न्याय की मांग कर रहा है और प्रशासन जांच की बात कह रहा है।