Vayam Bharat

रुपयों के लालच में बैंक में खाता खुलवाया, लेकिन जब उसमें होने लगे इल्लीगल ट्रांजैक्शन तो युवक के उड़ गए होश, फिर ये हुआ…

Madhya Pradesh: साइबर क्राइम अवेयरनेस को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान पर आमजन थोड़े से लालच में ही पलीता लगाते हुए नजर आ जाते है, जिसके कई उदाहरण  सामने भी आ चुके है, ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले से भी निकलकर सामने आया है, जहां निवास करने वाले एक युवक ने रुपयों  के लालच में खाता खुलवाकर अपना एटीम सहित अन्य गोपनीय दस्तावेज एक व्यक्ति को सौंप दिए. और बदले में उसे उसकी रकम भी मिल गई, लेकिन उस खाते में जब लाखों रूपये के इल्लीगल ट्रांजेक्शन हुए तो वो सीधा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गया और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक विदिशा के बंटी नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने महज 2 हजार रुपए के लालच में खाता खुलवाया, जिसमें लगभग 70 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हो गया, इतनी बड़ी रकम के ट्रांजैक्शन  होने की जानकारी जब युवक को लगी तो वह घबरा गया और सीधे पुलिस के पास जा पहुंचा.

दरअसल भानसिंह लोधी नाम का युवक उसी के मोहल्ले में स्थित एक जिम में कसरत करने के लिए जाया करता था, इस दौरान उसकी पहचान पीतल मिल चौराहे पर रहने वाले मोहित नामक एक व्यक्ति से हुई और धीरे-धीरे वहां पहचान दोस्ती में बदल गई, उक्त व्यक्ति ने भान सिंह लोधी को 2 हजार का लालच दिया और उसके एवज में उसका बैंक में खाता खुलवाने की बात कही ,खाता खुलवाने के लिए ₹1000 की रकम भी मोहित द्वारा दी गई, और बैंक से मिलने वाले एटीएम और चेक बुक के साथ जिस मोबाइल नंबर से खाता खुलवाया गया था वह भी मोहित ने अपने पास रख लिया.

लेकिन धीरे-धीरे उक्त खाते में लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन होने लगे और इस बात की भनक भानसिंह को नहीं लगी और एक दिन वो अनायास ही उसके पास रखी हुई खाते की पासबुक को लेकर एंट्री कराने बैंक पहुंचा तो उसमें लाखों रुपए के ट्रांजैक्शन देखकर उसके होश उड़ गए और उसने बैंक कर्मचारियों से उक्त खाते में हुए लेनदेन को लेकर मनाही कर दी, जिसको लेकर बैंक द्वारा युवक के खाते पर फिलहाल होल्ड लगा दिया गया है.

वहीं इस मामले की शिकायत को लेकर पहुंचे भानसिंह ने अपनी आप बीती एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे को सुनाई l एडिशनल एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही साइबर टीम को एक्टिव कर दिया और इस मामले में लिप्त व्यक्ति मोहित को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया l मामले को लेकर पड़ताल की जा रही है कि आखिर यह एक जालसाजी है अथवा फर्जी तरीके से किया गया लेनदेन.

गौरतलब है कि,ऐसे ही एक और अन्य व्यक्ति का भी खाता खुलवाया गया है, जिसने सतर्कता बरतते हुए पूर्व से ही पुलिस को उक्त मामले से अवगत करा दिया है, पुलिस को प्रथम दृष्टया इस मामले के पीछे किसी फ्रॉड गैंग के होने का अंदेशा लग रहा है वही एडिशनल एसपी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisements