ग्वालियर में पुलिसकर्मी की बेकाबू कार का तांडव, नशे में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को कुचला

ग्वालियर। एसपी ऑफिस के पास गुरुवार को नशे में बेकाबू होकर गाड़ी दौड़ाने वाले एएसआई परमाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला उस ई-रिक्शा चालक राजेश झा की शिकायत पर दर्ज हुआ है जिसको आरोपी ने टक्कर मार दी थी।

पुलिस ने फिलहाल बीएनएस की धारा 281 और 125 ए के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपित की मेडिकल रिपोर्ट और गंभीर रूप से घायल पत्रकार अमित मिश्रा के बयान दर्ज होने के बाद एफआईआर में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

दरअसल, गुरुवार की रात लगभग साढे़ नौ बजे तेज रफ्तार कार का कहर तब देखने को मिला था, जब एसपी ऑफिस के सामने वाली सड़क पर बेकाबू कार ने लगातार कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में नईदुनिया के पत्रकार अमित मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि लगभग छह अन्य लोग भी चोटिल हुए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कार चला रहा व्यक्ति एक एएसआई परमाल सिंह थे, जिसके खिलाफ पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज कर ली है।

ई-रिक्शा सहित पत्रकार को भी मारी थी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे तेज रफ्तार कार एयरटेल ऑफिस के पास से ही वाहनों को टक्कर मारती हुई आ रही थी। उसने पहले एक ई-रिक्शा से टकराई, फिर पास में चल रहे पत्रकार अमित मिश्रा की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया और अमित मिश्रा बाइक सहित घसिटते हुए दूर जा गिरे

शराब के नशे में था चालक एएसआई

उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें भी गंभीर चोटें आईं। टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर वहीं एक निजी होटल के सामने डिवाइडर पर चढ़ गई। मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक शराब के नशे में था। स्थानीय लोगों ने आरोपी एएसआई को मौके पर पकड़कर पुलिस के हवा

ले कर दिया।

Advertisements