पत्नी को साथ न भेजने से नाराज दामाद ने सास की स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना 20 सितंबर की है। ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच करने के बाद गुरुवार शाम को दामाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस को एक दिन पहले ही घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।
झांसी रोड थाना क्षेत्र की आदिवासी मोहल्ला गली नंबर पांच निवासी जानकी आदिवासी पत्नी अमर सिंह ने शिकायत की थी कि कुछ माह पूर्व उसने अपनी बेटी पूजा की शादी हरिशंकर पुरम निवासी रवि आदिवासी से की थी। दो-तीन महीने बाद ही रवि अपनी पत्नी पूजा से मारपीट करने लगा, तो नाराज होकर पूजा अपने मायके आ गई।
कुछ दिन पहले रवि उनके घर आया और पूजा को ले जाने की जिद करने लगा। पूजा गर्भवती है और रवि द्वारा मारपीट करने के कारण उन्होंने उसे भेजने से मना कर दिया। इस पर रवि ने विवाद किया। उस समय तो वह चला गया, लेकिन अगले दिन प्रात: चार बजे आया और जानकी के घर के बाहर खड़ी स्कूटी एमपी 07-एसजे-3990 को आग लगा दी। जिससे स्कूटी जलकर खाक हो गई।
CCTV कैमरे के फुटेज से हुआ खुलासा
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया। उस समय CCTV कैमरे चेक नहीं हो पाए थे। एक दिन पहले जब पुलिस ने आसपास लगे CCTV खंगाले तो पता चला कि घटना से पहले वहां पर जानकी का दामाद रवि आता और जाता नजर आया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने गुरुवार को आरोपी दामाद पर FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है झांसी रोड थान प्रभारी शक्ति सिंह यादव का कहना है कि
एक युवक ने पत्नी को मायके से न भेजने पर सास के घर के बाहर खड़ी स्कूटी को आग लगा दी। जांच के बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।