हरदोई: जिले में सवायजपुर थाना क्षेत्र के घोडीथर गांव में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की भरपूर कोशिश की है. यहां एक प्रसिद्ध देवी मंदिर में की प्रतिमा को खंडित किया गया है.जिससे गांव सहित क्षेत्र में आक्रोश है.पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. सवायजपुर थाना क्षेत्र के घोड़ीथर गांव में एक प्रसिद्ध मंदिर में मौजूद देवी मां की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है.
ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात अराजकतत्वों ने देवी मां की प्रतिमा के सिर को धड़ से अलग कर दिया.इस मंदिर से गांव के लोगों की अटूट आस्था जुड़ी हुई है.शुक्रवार सुबह महा नवमी पर जब लोगों ने देवी मां की प्रतिमा को खंडित देखा, तो उनमें आक्रोश पनप आया, इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
शारदीय नवरात्रि की नवमी के को जब सुबह घोड़ीथर गांव के लोग मंदिर में पूजन करने पहुंचे तो उन्हें मां आदिशक्ति की प्रतिमा खंडित मिली.यहां के ग्रामीणों ने बताया कि रात को किसी के द्वारा मां की मूर्ति के सिर को अलग कर दिया गया और मूर्ति के हाथ भी तोड़ दिए गए.
इस घटना से गांव के लोगों में आक्रोश है.सीओ हरपालपुर रवि प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर शक जाहिर करके थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है.