इंदौर। इंदौर में आर्किटेक्ट अजय शुक्ला के घर हुई लाखों रुपये की चोरी में नौकरानी का हाथ निकला. तिलक नगर पुलिस ने नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार किया है. 14 लाख रुपये कीमती सोना और घड़ियां जब्त की गई हैं. सुराग वॉट्सएप स्टेटस से लगा. नौकरानी ने चुराई घड़ी के साथ खींचा फोटो स्टेटस पर लगा लिया था.
टीआई मनीष लोधा के मुताबिक ब्रजेश्वरी निवासी अजय शुक्ला ने 29 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आभूषण चुराने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शुक्ला ने बताया कि वे पेशे से आर्किटेक्ट हैं. उनके पिता दिनेश शुक्ला का निधन हो गया था.
इसी बीच अलमारियों में रखे सोने के आभूषण (बैंगल, पेंडल, चेन, टाप्स) और महंगी घड़ियां चोरी हो गईं. स्वजन ने बताया कि घर में एक किशोरी साफ-सफाई का काम करती है. पुलिस ने कई दिनों तक उस पर नजर रखी.
पुलिस ने उसका वॉट्सएप स्टेटस देखा, जिसमें शुक्ला के घर से चुराई घड़ी के साथ फोटो था. किशोरी को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई. किशोरी टूट गई और मां माधुरी को आभूषण देना कबूला.
माधुरी के घर की तलाशी लेने पर चेन, मंगलसूत्र, टाप्स, पैंडल मिल गए. उसने पूछताछ में बताया कि शुक्ला के घर से चुराई चूड़ियां प्रेमी चंदासिंह के पास रखी है. रविवार को नंदानगर स्थित चंदा के घर दबिश देकर चूड़ियां भी जब्त कर लीं.