Left Banner
Right Banner

इंदौर में ड्रग्स माफिया के भाइयों ने पैडलर को अगवा कर पीटा, रुपये छीने

इंदौर में ड्रग्स माफिया सीमा नाथ के भाइयों द्वारा एक पैडलर को अगवा कर पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी अर्जुन नाथ, चेतन नाथ, लक्की नाथ और समीर नाथ ने 34 वर्षीय कुणाल चौहान को रास्ते में पकड़कर दोपहिया वाहन से श्मशान के पास ले गए और एक पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। आरोपियों ने पैडलर से 2 हजार रुपये जब्त किए और 1,800 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।

घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अहिरखेड़ी की बताई जा रही है। कुणाल ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को भंडारा में खाना खाने जा रहा था, तभी आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला ड्रग्स के व्यवसाय को लेकर उत्पन्न हुआ। सीमा नाथ को पहले पकड़ा गया था, और उसके बाद उसके भाई चेतन, लक्की और अर्जुन ड्रग्स का कारोबार संभाल रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, सीमा नाथ अहिरखेड़ी, प्रजापत नगर, द्वारकापुरी, ऋषि पैलेस, राजेंद्रनगर और कुंदननगर क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई करती थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके भाइयों ने यह कारोबार जारी रखा। आरोपितों ने पैडलर कुणाल से कहा कि वह क्षेत्र में अन्य लोगों से ड्रग्स न खरीदे और उनसे ही खरीदारी करे।

पुलिस के अनुसार, चेतन नाथ पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और किराना कारोबारी की हत्या कर चुका है। लक्की और अर्जुन भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने सभी चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। डीसीपी ने इसे व्यावसायिक विवाद के रूप में बताया है।

इंदौर में यह घटना ड्रग्स माफिया की सक्रियता और स्थानीय स्तर पर पैडलरों के लिए खतरे की ओर इशारा करती है। पुलिस ने कहा कि इलाके में सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई जाएगी ताकि ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पीड़ित को उचित सुरक्षा और मानसिक सहारा देने की भी व्यवस्था की गई है।

यह मामला ड्रग्स के कारोबार और आपराधिक दबदबे को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। आरोपी भाइयों की गिरफ़्तारी से मामले की जांच तेज कर दी गई है, और पुलिस ने क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।

Advertisements
Advertisement