इंदौर। भोपाल में चल रही लव जिहाद और यौन शोषण की घटनाओं के बीच एक हिंदू शिक्षिका से जबरदस्ती का मामला सामने आया है। लसूड़िया पुलिस ने मुस्लिम हार्डवेयर व्यापारी जिब्राइल के विरुद्ध केस दर्ज किया है। आरोपित एक शिक्षिका से सात साल से दुष्कर्म कर रहा था। उसका वीडियो बना लिया था। उसके जरिए उसे ब्लैकमेल कर रहा था। वह मतांतरण करके मुस्लिम बनने का दबाव डाल रहा था।
पुलिस के मुताबिक, राजगढ़ निवासी आरोपित जिब्राइल की हार्डवेयर की दुकान है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उससे 27 वर्षीय पीड़िता शिक्षिका का वर्ष 2017 में राजगढ़ में ही परिचय हुआ था।
पीड़िता के पिता का स्वास्थ्य खराब रहता था। जिब्राइल ने कहा कि वह उसकी मदद करेगा।
वह उसके घर आता रहता था। साल 2018 में पीड़िता को पीएफ संबंधित काम था।
रास्ते में जिब्राइल मिला और घर छोड़ने के बहाने होटल में ले गया।
उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
साल 2020 में पिता के निधन के बाद पीड़िता अपने भाई और मां के साथ इंदौर आ गई।
पीड़िता ने जिब्राइल से दूरी बनाने की कोशिश की और नौकरी करना शुरू कर दी।
।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 18 अप्रैल को आरोपित जिब्राइल इंदौर आया।
उसने जबरदस्ती घर में घुसने का प्रयास किया। उसके साथ मारपीट की।
वह साथ ले जाने की जिद करने लगा। उसने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी।
धमका कर रिंग रोड स्थित होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
परेशान होकर मंगलवार को पीड़िता ने स्वजन से घटना साझा की और थाने जाकर केस दर्ज करवाया।
पीड़िता ने महिला अधिकारी को बताया कि जिब्राइल धमका कर बोलता था कि तुम मुस्लिम बन जाओ।
उसने कहा कि शादी नहीं होने देगा। पत्नी की तरह मेरे साथ अलग रहो।