Left Banner
Right Banner

इंदौर में सचिन बनकर शाद ने किया रेप, वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

इंदौर की विजयनगर पुलिस ने 26 साल की युवती की शिकायत पर भोपाल के शाद सिद्दीकी पुत्र खालिद सिद्दीकी के खिलाफ रेप, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और जाति सूचक शब्द बोलने का केस दर्ज किया है। वह सचिन बनकर युवती का दैहिक शोषण करता रहा और जब हकीकत सामने आई, तो युवती से मारपीट की और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।

युवती गुरुवार रात करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंची थी और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। युवती ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी भोपाल के मछली गैंग के नाम से धमका रहा था। हालांकि पुलिस ने एफआईआर में इस तथ्य को शामिल नहीं किया है।

भोपाल में हुई थी शाद से पहचान

युवती मूलत: जबलपुर की है और नौकरी की तलाश में दो साल पहले भोपाल पहुंची थी। यहीं नौकरी ढूंढ़ने में मदद के नाम पर शाद ने उससे दोस्ती की। हालांकि नौकरी नहीं मिली तो युवती इंदौर आ गई और निजी कंपनी में नौकरी करते हुए महालक्ष्मी इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगी। इस दौरान शाद से लगातार बात होती रहती थी।

माउथफ्रेशनर खिलाकर बेहोश किया

सचिन उर्फ शाद 3 जनवरी 2025 को युवती से मिलने इंदौर पहुंचा। वह कमरे पर गया और युवती को माउथफ्रेशनर खाने को दिया। उसे खाते ही युवती को चक्कर आने लगे और वह अर्धचेतन अवस्था में चली गई। इस दौरान शाद ने जबरदस्ती संबंध बनाए और फोटो-वीडियो बना लिए। युवती ने एतराज किया तो शाद ने कहा कि जल्द ही शादी कर लेंगे।

रिश्तेदार से मिलवाया तब पता चला धर्म

कुछ दिन बात शाद ने अपने एक रिश्तेदार से युवती को मिलवाया। तब युवती को शाद की हकीकत पता चली। फिर पूछने पर शाद ने अपना असली नाम भी बता दिया और कहा कि उसके साथ रहना है तो धर्म बदलना पड़ेगा। इसी के बाद शादी होगी। इसके बाद शाद धर्म बदलने और संबंध बनाने के लिए बार-बार धमकाता रहा। वह कई बार युवती को घुमाने भी ले गया और इस दौरान बुर्का भी पहनाया।

युवती को बदलना पड़ा रूम

शाद से बचने के लिए युवती ने रूम बदल लिया, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। शाद एक अक्टूबर को फिर इंदौर पहुंचा और इनफिनिटी होटल में मिलने बुलाया। युवती वहां पहुंची तो शाद ने नए कमरे पर लेकर चलने को कहा और संबंध बनाने की जिद करने लगा। युवती ने इंकार किया, तो शाद ने जातिसूचक अपशब्द कहे और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, जाने से पहले मारपीट भी की।

करणी सेना के आफिस पहुंची युवती

शाद से परेशान हो चुकी युवती गुरुवार को करणी सेना के आफिस पहुंची और प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को पूरी कहानी सुना दी। सिंह ने मानसिंह राजावत से कहा कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करें। राजावत युवती को लेकर थाने पहुंचे और शिकायती आवेदन दिलवाया। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने शाद के खिलाफ रेप, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने और मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Advertisements
Advertisement