मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है गोरखपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की दमोह में नानी के घर आते-जाते वहां के एक युवक से दोस्ती हो गई. युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा। विवाह का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.फिर अचानक अपने वादे से मुकर गया। तब युवती ने पुलिस को सब कुछ बताया.
19 वर्षीय युवती दमोह स्थित ननिहाल अक्सर आती-आती थी। कुछ समय पूर्व उसकी दमोह में विशाल दिनकर से मुलाकात हुई.वह दमोह में रहता था.कुछ समय बाद उनकी फोन पर बातचीत होने लगी.इसी दौरान युवक ने युवती से प्रेम करने का दावा किया.उसके साथ विवाह की बात कही। इसके बाद उनके बीच लगातार होने लगी। विशाल गत वर्ष नवंबर माह में युवती से मिलने के लिए शहर पहुंचा.
जब युवती गोरखपुर स्थित अपने घर पर अकेली थी, वह चोरी छिपे उससे मिलने गया.इस दौरान विशाल ने उससे शीघ्र विवाह करने की बात कही.फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह अक्सर शहर आने लगा.जब आता वह युवती को अकेले में मिलने के लिए बुलाता.उसके साथ दुष्कर्म करता था.कुछ दिन पूर्व युवती अपनी मां के साथ दमोह गई. वहां भी विशाल ने उसे अकेले में मिलने के लिए बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.
तब युवती ने उससे विवाह के बारे में पूछा. आरोपित वादे से पलट गया.विवाह करने से मना कर दिया। उससे बातचीत बंद कर दिया। युवती की शिकायत पर दमोह के कोतवाली थाना में आरोपित विशाल दिनकर के विरुद्ध शून्य पर मामला पंजीबद्ध किया.घटनास्थल जबलपुर होने के कारण केस डायरी यहां भेजी गई है। आगे की जांच गोरखपुर पुलिस करेगी.