जबलपुर में प्यार की सजा मिली मौत: प्रेमिका के पिता-भाई ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा,

जबलपुर: जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र में घटित एक अंधी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है.इस सनसनीखेज मामले में 17 वर्षीय किशोर कुनाल कटारे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की कहानी सामने आई है, जहां आरोपी प्रेमिका के पिता और भाई निकले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

घटना 16 मई की रात की है, जब कुनाल खेत की रखवाली के लिए गया था। अगली सुबह वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में खेत में पड़ा मिला.परिजन उसे इलाज के लिए जबलपुर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां 17 मई को उसकी मौत हो गई. अस्पताल से सूचना मिलने पर मदनमहल थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम किया और जांच गोसलपुर थाने को सौंप दी गई.

जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि कुनाल रात खेत में गया था, और सुबह वह बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिला.प्रारंभिक जांच में मामला अज्ञात आरोपी द्वारा मारपीट कर हत्या का प्रतीत हुआ। इस पर धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में गोसलपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह मर्सकोले के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक कुनाल का एक 17 वर्षीय किशोरी से प्रेम संबंध था। इसी बात से नाराज होकर किशोरी का पिता राजू उर्फ राजीव कुमार लोधी पटेल (42) और भाई करण लोधी पटेल (19) ने उसे मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने कबूल किया कि बेटी के घर से गायब होने पर वे उसकी तलाश करते हुए खेत तक पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बेटी को कुनाल के साथ बैठे देखा। गुस्से में आकर उन्होंने कुनाल की बेरहमी से पिटाई की और बांस के डंडे से उसके सिर पर वार किया।

हमले के बाद कुनाल रातभर खेत में ही पड़ा रहा। सुबह ताऊ ने उसे खून से लथपथ पाया और अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा और घटनास्थल पर पहने गए कपड़े भी जब्त कर लिए हैं।

उल्लेखनीय भूमिका- अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले, उप निरीक्षक मनोज कुरील, प्रधान आरक्षक ब्रजेश मिश्रा, अजीत मिश्रा, राहुल पटैल, रविन्द्र सिंह, अवधेश कुशवाहा तथा सैनिक शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही है।

Advertisements