राजस्थान की राजधानी जयपुर से स्टंटबाजी का खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सवार युवकों ने सड़क पर जानबूझकर चार लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार चालक तेज रफ्तार में स्टंट करता हुआ आया और युवकों को टक्कर मार दी. कार में ही सवार एक अन्य युवक ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद भी कार नहीं रुकी और आरोपी मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा जिस समय हुआ. उस समय कुछ युवक सड़क किनारे खड़े थे. अचानक एक सफेद रंग की कार तेजी से आई और उन्हें टक्कर मार दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के अनुसार, यह घटना जगतपुरा इलाके की बताई जा रही है. बीते गुरुवार की रात कार सवार युवकों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. इसी दौरान रफ्तार में स्टंटबाजी करते हुए कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े चार युवकों पर चढ़ गई. वहीं अपनी तरफ कार को आते देख अन्य लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
युवक कार की टक्कर से उछलकर नीचे गिर गए. कार सवार युवक अभद्र भाषा बोलते हुए स्पीड में निकल लिए. बताया जा रहा है कि कार सवार युवक अक्सर तेज रफ्तार में स्टंट करते हैं और उसके वीडियो रिकॉर्ड कर खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं.
एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार सवार युवकों की पहचान की जा रही है. इसको लेकर रामनगरिया थाने की एक टीम लगी हुई है. घटना को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
हालांकि किस्मत अच्छी थी कि चारों युवकों को ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन जिस लापरवाही और बेखौफ अंदाज में यह घटना अंजाम दी गई, उससे स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि टक्कर से पहले और बाद में कार में बैठे युवक अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.