जशपुर जिले में लूट का मामला सामने आया है। जहां 2 अक्टूबर की रात झगरपुर-तितली पहरी रोड पर 2 लोगों ने राहगीर का बाइक और मोबाइल लूट लिया। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 5 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली गई है। लूट के दौरान आरोपियों ने राहगीर को डंडा से पीटा भी था और अपनी कार में बैठाकर घुमाते रहे।
ये है पूरा घटनाक्रम
ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि ग्राम कोट के रहने वाले प्रार्थी प्रदीप नागेश (19 वर्ष) अपने दो साथियों के साथ 2 अक्टूबर को ग्राम अंबाडांड़ (थाना बगीचा) में अपने फूफा के घर आया था।
रात करीब 9:30 बजे वे खाना खाकर अपने गांव लौटने निकले। प्रदीप अपने फूफा की बाइक (क्रमांक CG13 UE 0132) चला रहा था, जबकि उसके दोनों साथी दूसरी मोटरसाइकिल पर पीछे थे।
रात करीब 10 बजे झगरपुर-तितली पहरी जंगल रोड के पास अचानक एक लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (CG14 MR 8526) ने उनकी बाइक के आगे आकर रोक दिया। कार से दो युवक डंडा लेकर उतरे और प्रदीप पर हमला कर दिया।
उन्होंने प्रदीप की जमकर पिटाई की, जिससे डरकर उसके साथी पीछे लौट गए। एक आरोपी ने प्रदीप की जेब से मोबाइल निकाल लिया, जबकि दूसरा उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।
इसके बाद आरोपियों ने प्रदीप को जबरन कार में बैठा लिया और करीब दो से तीन घंटे तक उसे घुमाते रहे। बाद में उसे बगीचा तिराहा के पास उतारकर दोनों आरोपी फरार हो गए।
थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने खोजा
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बीएनएस की धारा 126(2), 140(2), 309, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया। एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस ने प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए और लाल रंग की स्विफ्ट कार के सुराग के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी।
दोनों को भेजा जेल
गिरफ्तार आरोपियों में झगरपुर का रहने वाला कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव (25 वर्ष) और उसका साथी पहलू राम (32 वर्ष) है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।