जसवंतनगर में गृह क्लेश के चलते महिला ने लगाई फांसी, मौत से परिवार में कोहराम

जसवन्त नगर : बलरई थाना क्षेत्र के गाँव फकीरे की मड़ैया में गुरुवार की देर शाम एक विवाहिता गृह क्लेश के चलते फाँसी लगा ली शव को लटका देखकर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक महिला की शादी लगभग 13वर्ष पूर्व हुई थी.

Advertisement1

बताते हैं कि उक्त गाँव के रहनेवाले धर्मेंद्र राजपूत की32वर्षीया पत्नी राजकुमारी ने घरेलू कलेश के चलते घर के कमरे लोहे के गाटर में साड़ी का फंदा लगाकर फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतका के चार बच्चे बताए गए हैं मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुँच कर साक्ष्य एकत्रित किये हैं.

थाना प्रभारी बलरई अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है मृतका का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई जब ये घटना घटी उस समय मृतका का भाई अमित और पति धर्मेन्द्र खेतों पर किसानी का कार्य कर रहे थे जब इन लोगों को सूचना मिली तब ये लोग घर पर पहुँचे थे।फिर भी जाँच दोनों पहलुओं पर की जा रही है।

Advertisements
Advertisement