झांसी में छेड़छाड़ के शक में युवक को तालिबानी सजा, चेहरे पर पोती कालिख और पिलाया पेशाब

यूपी के झाँसी में छेड़खानी के शक में आरोपी युवक को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक मुर्गा बना है और इसी बीच आई महिला युवक के मुंह पर कालिख पोतती और फिर चप्पल मारती नजर आती है. मामला यहीं नहीं थमा. इसके बाद युवक का गांव में पीटते हुए बाकायदा जुलूस भी निकाला गया. पीड़ित के पिता ने यह भी आरोप लगाया है युवक को पेशाब भी पिलाया गया. पीड़ित के पिता कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

पूरा मामला झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र के महाराजगंज ढ़ेरी गाँव का बताया गया है. पीड़ित युवक विपिन सविता के पिता महेश सविता ने पुलिस को दिये शिकायतीपत्र में बताया कि उनका बेटा गाँव में सामान लेने जा रहा था. तभी गांव में पहले से मौजूद कुछ दबंगों ने उसे रोक लिया और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारपीट की. इसके बाद विपिन को मुर्गा बना दिया.

महिला ने युवक के चेहरे पर पोती कालिख

इसी बीच दबंग परिवार की महिला पहुंची और विपिन के मुँह पर कालिख पोत दी. मौके पर मौजूद लोगों के कहने पर महिला ने विपिन के मुंह पर चप्पल से पीटाई की. दबंगों का इससे भी जी नहीं भरा और उन्होंने युवक विपिन को गांव में घुमाया और महिलाएं उसे चप्पल से पीटती रहीं.

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

पीड़ित विपिन के पिता की शिकायत पर पूंछ पुलिस ने दबंग आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में सीओ मोंठ देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपियों को हिरासत में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements