जींद में शादी से इनकार पर दो बहनों पर चलाई गोली, दीदी के देवर ने दिया वारदात को अंजाम 

हरियाणा के जींद जिले में दिनदहाड़े दो लड़कियों पर गोलीबारी की खौफनाक वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी दोनों बहनों में से एक से शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की के माता-पिता ने उसकी शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इस बात से नाराज होकर उसने दोनों बहनों को गोली मार दी. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को शिनू (25) और रितु (23) नामक दो बहनें घर लौट रही थीं. रास्ते में आरोपी सुनील ने पिल्लू खेड़ा गांव में रेलवे बैरियर के पास उन पर गोली चला दी. दोनों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया. दोनों बहनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

डीएसपी (सफीदों) गौरव शर्मा ने बताया कि आरोपी सुनील इस वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुनील शिनू और रितु की बड़ी बहन का देवर है, जिसकी शादी करनाल जिले के पोपरा गांव में हुई थी.

डीएसपी ने बताया कि आरोपी सुनील रितु से शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने उसके माता-पिता के सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा था. लेकिन रितु के परिवार वाले उसके खिलाफ थे. उनके इनकार से नाराज होकर सुनील ने दोनों बहनों पर गोली चला दी. एक बहन के पेट और दूसरी के गले में गोली लगी हुई है. पुलिस आरोपी की तलाश के साथ मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement