कटनी में कुत्ता को बेहोश कर देर रात बीएमओ के यहां चोरों ने बोला धावा, नगदी और जेवरात किये पार, पुलिस जांच में जुटी

Madhya Pradesh: कटनी जिले के बरही थाना अंतर्गत इन दिनों लगातार चोरियों की वारदाते बढ़ रही है बरही बीएमओ राममणि पटेल के घर में कल रात चोरों ने धाबा बोल दिया घर के रखवाली कर रहे कुत्ते को भी बेहोश कर सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है,

डॉक्टर राममणि पटेल ने बताया कि, रोजाना की तरह वह अपने मैहर रोड स्थित घर पर ताला लगाकर दूसरे वाले घर में आराम करने गए हुए थे मैहर रोड स्थित घर में घर की रखवाली के लिए उन्होंने जर्मन शेफर्ड कुत्ते को पाल रखा है लेकिन शातिर नकाब पोश चोरों के द्वारा कुत्ते को भी नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया एवं घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया गया साथ ही घर में रखें हीरो का हार एवं सोने के गहने जेवरात लगभग एक लाख नगद की चोरी कर ली गई जब सुबह प्रतिदिन की भांति डॉक्टर राममणि पटेल अपने घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनका डॉगी सुस्त अवस्था में दिखाई दे रहा है एवं दरवाजे का ताला भी टूटा हुआ है जिसकी जानकारी उन्होंने बरही थाने में दी मौके पर पहुंचकर बरही पुलिस के द्वारा सी सी टी बी कैमरे खंगालते हुए ह जांच शुरू कर दी गई है. 

बरही के संदीप कॉलोनी में भी हुई घटना

वही संदीप कॉलोनी स्थित संतोष कुमार गुप्ता सरला कंप्यूटर वाले के घर में भी चोरों ने कल रात ही धाबा बोल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है उनके द्वारा भी अपनी फरियाद पुलिस को सुनाते हुए न्याय कि गुहार लगाई जा रही है. 

एक महीने के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा हुई चोरियां

ज्ञात हो कि बरही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मे लगभग एक महीने पूर्व के अंतराल में आधा दर्जन से ज्यादा चोरियों की वारदात हुई है लेकिन किसी भी एक चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद है जिस कारण लगातार चोरिया की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है कुछ समय पूर्व मैहर रोड स्थित राम प्रसाद विश्वकर्मा के दुकान में मोटर वाइंडिंग दुकान में 70 किलो मोटर वाइंडिंग तांबे की तार चोरी चली गई थी उसके पूर्व काशी विश्वकर्मा की दुकान में से भी लाखों रुपए की चोरी की घटना घटित हो चुकी है और उसके पूर्व अमरपुर रोड स्थित अजय विश्वकर्मा के दुकान से भी मोटर वाइंडिंग की तार एवं मशीन है चोरी चली गई थी यह तीनों घटनाएं लगातार एक के बाद एक के बाद एक एक महीने के अंतराल में ही घटित हुई है अभी पिछले सप्ताह पंचमुखी कॉलोनी उपाध्याय परिवार के घर में भी चोरी की घटना घटित हुई थी और उसके पूर्व पंचमुखी कॉलोनी में मिश्रा परिवार के घर में भी चोरी की घटना घटित हुई थी इन सभी चोरियों से एक बात स्पष्ट हो रही हैं कि चोर खुलेआम आते हैं रैकी करते हैं और रात के अंधेरे में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं जबकि प्रतिदिन दो शिफ्टों में पुलिस गस्त की जाती है सवाल यह उठता है कि इतनीगस्त होने के बाद भी आखिर चोरी की वारदातें क्यों घटित हो रही हैं. 

बंद पड़े चौराहे में लगे सीसीटीवी कैमरे

बरही नगर परिषद के द्वारा मुख्य-मुख्य चौराहा में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे जो आज शो पीस बनकर रह गए हैं बरही नगर परिषद के द्वारा लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं लेकिन दुर्भाग्य बस एक भी सीसीटीवी कैमरा चालू नहीं है पिछले 6 महीना से बंद पड़े सीसी टीवी कैमरा की देखरेख बरही नगर परिषद नहीं करवा पा रही जिसका फायदा चोरों को मिल रहा है बहरहाल पुलिस सक्रिय होकर डॉग स्क्वायड के साथ पतासाजी में जुटी हुई है अब देखना यह बाकी होगा क्या उक्त चोरी का पता चल पाएगा क्योंकि यह घटना किसी आम आदमी के यहां कि नही है बल्कि एक शासकीय अधिकारी के घर का मामला है. 

इनका कहना

इस सम्बंध में थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव का कहना है कि पुलिस के द्वारा डबल शिप्ट में लगातार गस्त की जाती है साथ ही मुखबिर तंत्र को एलर्ट कर दिया गया है कमानिया गेट चौराहे में नगर पंचायत के द्वारा लगवाये गए सीसी टीवी कैमरों कि मदद नही मिल पा रही है. 

Advertisement
Advertisements