Vayam Bharat

खैरागढ़ में जंगली जानवरों के शिकार में बिछा तार बना युवक के लिए मौत का फंदा

खैरागढ़ : जिले के वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम रेंगाखार निवासी साहिल खान बीते रात अपने भाई के साथ अपने मवेशी को ढूंढने निकला था जहाँ ग्राम बैगा साल्हेवारा के पास स्थित एक मंदिर के पास जब वह सड़क से कुछ दूर अंदर गया तो वहा जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए करेंट के तार की चपेट में आ गया जिसके बाद उसके भाई और परिजनों के द्वारा उसे साल्हेवारा हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

वही जब क्षेत्र में यह खबर पहुंची तो क्षेत्रवासियों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है . वही पुलिस की माने तो उनके द्वारा मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है

मामले की जांच की जा रही है. हालांकि वनांचल क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं जहा ऐसी घटना घटी हो इससे पहले भी लगभग दो महीने पहले बिजली विभाग फॉरेस्ट और पुलिस की टीम ने घोटा क्षेत्र के पास चुहरी के जंगल में पहुंच कर इसी तरह के एक मामले के घटित होने के पहले बिजली के तार को जप्त किया था जिसके बाद भी आज ऐसी घटना के घटित होने से कई सवाल खड़े होते है.

सीनियर क्राईम रिपोर्टर

शशांक उपाध्याय 

Advertisements