खंडवा। पुराने विवाद में एक व्यक्ति की गांव में खंभे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है।आरोपितों ने व्यक्ति को खंभे से बांधकर एक घंटे तक पीटा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को छुड़वाया।
फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी बसंत की शिकायत पर पिपलोद पुलिस ने आरोपित ओमप्रकाश, देवा, राजेश, कमलाबाई, राहुल व सोनू पर केस दर्ज किया है।
इनके खिलाफ धारा 296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस एवं 3(1)(द),3(1)(ध) एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। सभी आरोपित गांधवा के रहने वाले हैं।
जमानत पर बाहर था पीड़ित
फरियादी बसंत ने बताया कि तीन माह पहले आरोपितों से मेरा विवाद हुआ था। उन्होंने मेरी रिपोर्ट की थी, जिस पर मैं जमानत पर बाहर आ गया था और कोई विवाद न हो इसलिए तीन माह से खेत पर रह रहा था।
खंभे से बांधकर पीटा
सोमवार सुबह जब गांव आया तो आरोपितों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद खंभे से बांधकर करीब एक घंटे तक पीटा। स्वजन को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को छुड़वाया।
मामले में पिपलोद टीआइ सुरेंद्र नाथ पाण्डेय का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेंगे।