खरगोन जिला मुख्यालय पर यूरिया को लेकर मचा हाहाकार जारी है। पिछले एक माह से रोजाना किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार दोपहर 1 बजे को भी उमरखली रोड़ स्थित विपणन संघ के खाद बिक्री काउंटर पर सैंकड़ों किसान खाद खरीदने पहुंचे। इनमें कई किसान ऐसे थे जिन्हें 16 जुलाई को टोकन नहीं मिले। अब सोमवार को टोकन मिलने की सूचना दी गई थी।
करीब 11 बजे केंद्र खुला और मौजूद कर्मचारियों ने यूरिया नहीं होने की बात कही तो किसान भड़क गए। नारेबाजी शुरू कर दी।
इसके बाद एकजुट होकर रैली के रूप में बिक्री केंद्र से करीब 1 किमी दूर नारेबाजी करते हुए बिस्टान नाका पहुंचे। यहां चित्तौड़गढ़-भुसावल नेशनल हाईवे पर धरना देकर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
जैतापुर पुलिस ने मारुति कार में बिना अनुमति डीजल परिवहन कर बस में डालने पर कार्रवाई की है। इसमें पुलिस ने दो वाहन, डीजल सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। टीआइ सुदर्शन कलोसिया ने बताया कि रविवार को मुखबीर से सूचना मिली थी कि की एक सफेद रंग की वैन (एमपी09-सीजी-1413) से अवैध रूप से डीजल संग्रहित कर ग्राम गोपालपुरा खंडवार रोड स्थित पंचायत भवन के पास एक बस (जीजे-01-डीझेड-8325) में पाइप के जरिये भरा जा रहा है।
पुलिस ने तत्काल टीम भेजी और आरोपितों को पकड़ा। आरोपियों के पास कोई वैध कागजात नहीं थे। पुलिस ने आरोपित राजू पुत्र मोहनलाल सोलंकी (32) निवासी गोपालपुरा, देवराम पुत्र वालाजी मोगरे (60) निवासी गोपालपुरा व बस चालक बंटिया पुत्र संपत चौहान (35) निवासी ग्राम जामनी तहसील जोबट को गिरफ्तार किया है। एसडीओपी रोहित लखारे के मार्गदर्शन में प्रशांत राव सूर्यवंशी, मोहन मेढ़ा, मुकेश पटेल, विकास, महेंद्र, नंदकिशोर आदि कार्रवाई में शामिल रहे।