कोरबा: जिले के उरगा थाना इलाके के ग्राम तिलकेजा के बटहा खार में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहाँ हरियल राम सोनवानी (55) ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. हालांकि दावा किया जा रहा है कि, उसने पत्नी से साथ हुए विवाद के बाद यह आत्मघाती कदम उठाया है. लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
इस बारें में उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है. वैधानिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जाएगा.
Advertisements