Left Banner
Right Banner

कोरबा में सड़क पर भिड़े, गाड़ी में तोड़फोड़ की, उधर ठेका-कर्मियों ने बुजुर्ग से मारपीट की..

कोरबा में बीच सड़क हंगामा और मारपीट की दो घटना सामने आई है। पहला मामला बस स्टॉप का है जहां एक युवक और युवती नशे में झगड़ रहे थे। इस दौरान उनका विवाद एक स्कॉर्पियो सवार युवक से भी हो गया, जिसके साथ दोनों ने मारपीट की और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर दी।

दूसरा मामला कोरबा के आरएसएस नगर का है जहां ठेका कर्मी मनीष कुमार का अपने साथियों के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद गाली-गलौज शुरू हो गई। इस पर नीचे रहने वाले नूतन राजवाड़े के परिवार की महिलाओं ने इस पर आपत्ति जताई। महिलाओं ने जब गाली-गलौज से मना किया तो मनीष और उसके दोस्तों ने लाठी-मुक्कों से नूतन राजवाड़े और संजय सिंह की पिटाई कर दी।

पहली घटना

युवक-युवतियों के बवाल का मामला सीएसईबी चौकी इलाके का है। जानकारी के अनुसार, रविवार की रात युवक और युवती कार में सवार थे। दोनों टीपीनगर स्थित पाम मॉल से निकलकर सीएसईबी चौकी से महज 50 मीटर दूर बस स्टैंड के पास पहुंचे। यहां कार से बाहर निकलकर एक साथ खड़े थे।

वहीं पर किसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई और सड़क पर दोनों जोर-जोर से चिल्लाते हुए हंगामा करने लगे। तभी वहां से गुजर रहे स्कॉर्पियो सवार सूरज यादव से उनका विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने स्कॉर्पियो सवार के साथ मारपीट करते हुए उसके वाहन में तोड़फोड़ की।

राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

इस बीच वहां मौजूद राहगीर खड़े होकर पर युवक-युवती का ड्रामा देख रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने उनके विवाद का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

50 मीटर दूर पुलिस चौकी, फिर भी नहीं था डर

घटना की खास बात यह है कि हंगामा सीएसईबी चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ। युवक और युवती को न तो पुलिस का डर था और न ही इस बात की परवाह कि कोई उनका वीडियो बना रहा है।

वहीं स्कॉर्पियो सवार सूरज यादव ने सीएसईबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

दूसरी घटना

मनीष कुमार, जो ठेका कर्मचारी है और आरएसएस नगर में किराए के मकान में रहता है। रविवार रात करीब 10 बजे उसका अपने साथियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मनीष का दोस्तों के साथ हुआ विवाद बढ़ गया और हंगामे में बदल गया। इसी बीच मनीष ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

शोर-शराबे और गाली-गलौज से किया मना तो महिलाओं से की बदसलूकी

मनीष के फ्लैट के नीचे नूतन राजवाड़े और संजय सिंह का परिवार रहता है। जब दोनों के परिवार ने मनीष के शोर-शराबे और गाली-गलौज पर आपत्ति जताई और उसे गाली-गलौज से मना किया। लेकिन उसके बाद भी वह अपनी हरकतों के बाज नहीं आ राह था।

इस दौरान मनीष ने उनकी बात मानने के बजाय महिलाओं के साथ भी बदसलूकी शुरू कर दी। जब नूतन राजवाड़े और संजय सिंह ने मनीष को रोकने की कोशिश की तो वो भड़क गया और उसने वहां अपने दोस्तों को बुलाया।

मनीष और उसके साथियों ने नूतन राजवाड़े और संजय सिंह को बेदम पीटा

इसके बाद वो और उसके दोस्तों ने नूतन राजवाड़े और संजय सिंह को डंडों और हाथ-मुक्कों से बेदम पीटा। इस दौरान नूतन और संजय अपना बचाव करते रहे, लेकिन उसके बावजूद मनीष और साथी उन पर डंडे बरसाते रहे। इस मारपीट में मारपीट में नूतन राजवाड़े, संजय सिंह और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीड़ित पक्ष ने रात में ही मानिकपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मानिकपुर चौकी क्षेत्र के आरएसएस नगर में मारपीट की घटना सामने आई है। संजय सिंह की रिपोर्ट पर मनीष कुमार और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisements
Advertisement