लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ क्षेत्र में खौफनाक घटना हुई है. सुतिया नाले में मछली पकड़ने गए पिता-पुत्र पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. उसके चंगुल से पुत्र तो बचकर निकल गया, लेकिन पिता को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया.
लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ क्षेत्र में चौका नदी के सूतिया नाले में दोपहर मछली पकड़ने गए पिता और पुत्र पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. उसके चंगुल से पुत्र तो किसी तरह बचकर निकल गया, लेकिन उसके सामने ही पिता को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया.हादसे के बाद गोताखोर तलाश में जुट गए, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला था.
गांव जयंदरपुर निवासी रामसागर निषाद (50) पुत्र कामता रविवार दोपहर बेटे विष्णु निषाद के साथ गांव किनारे सुतिया नाले में मछली पकड़ने गए थे। बताते हैं कि मछली फंसाने के लिए दोनों नाले में जाल डाल रहे थे. इस बीच नाले में मौजूद मगरमच्छ ने हमला कर दिया. विष्णु तो बच गया, पर रामसागर को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया. युवक की चीख-पुकार सुन ग्रामीण एकत्र हो गए. शारदानगर पुलिस और वन दरोगा अशोक शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों के जरिये तलाश शुरू कराई. शाम तक उनका कुछ पता नहीं लगा था.
नदी नाले के किनारे न जाएं ग्रामीण
शारदानगर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मगरमच्छ के हमले में एक ग्रामीण लापता है. उसकी तलाश की जा रही है. रेंजर शारदानगर अभय कुमार मल्ल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. ग्रामीण की तलाश की जा रही है. पीड़ित परिवार की नियमानुसार मदद की जाएगी. ग्रामीणों को इस वक्त नदी नाले के करीब जाने से एहतियात बरतनी चाहिए.