सुल्तानपुर: लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के खरमुझुई गांव में एक अजगर ने बकरे को जकड़ लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब पथरा गांव निवासी रामदास अपनी भेड़-बकरियां चरा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, रामदास खरमुझुई गांव में हीरालाल के खेत के पास भेड़-बकरियां चरा रहे थे. अचानक खेत के बगल के जंगल से एक अजगर निकला और उनके एक बकरे को अपनी मजबूत पकड़ में ले लिया. अजगर की पकड़ इतनी जबरदस्त थी कि बकरे ने चिल्लाते हुए तुरंत दम तोड़ दिया. बकरे की चीख सुनकर रामदास ने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने अजगर से बकरे को छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.
घटना की सूचना डायल 112 और वन विभाग को दी गई। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की टीम काफी देर बाद पहुंची और जैसे ही अजगर को पकड़ने का प्रयास किया गया, वह बकरे को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. वन विभाग की टीम ने अजगर को काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला.
इस घटना के बाद अजगर के वन विभाग की पकड़ से बचकर भाग जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बकरे के मालिक रामदास ने बताया कि मृत बकरे की कीमत लगभग पांच हजार रुपये थी.