दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को जान से मारने की रची साजिश, पति सहित चार पर मुकदमा दर्ज

गाज़ीपुर : सात फेरे लेकर शादी कर पत्नी को घर तो लाते हैं लेकिन फिर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगते हैं.इतना ही नहीं दहेज की पूर्ति न होने पर उन्हें जान से करने का भी प्रयास किया जाता है. ऐसा ही मामला नंदगंज थाना क्षेत्र में आया है जहां पर एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हैं और पति बार-बार दहेज के लिए परेशान करता है जिसको लेकर परिवार परामर्श केंद्र में सुलह समझौता हुआ और वह पति के घर आई. अपना दहेज का मुकदमा वापस ली लेकिन पति एक दिन फिर दहेज की मांग करने लगा और नहीं देने पर उसे करंट लगाकर मारने की योजना बनाया. जो विवाहिता को पता चल गया जिसके बाद वह किसी तरह से जान बचाकर अपने मायके भाग गई और फिर पुलिस में कंप्लेंट किया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के मुडरभा गांव की रहने वाली विवाहिता जिसकी शादी जून 2015 में वाराणसी के रहने वाले आशीष चौहान के साथ हुई थी और इस शादी के बाद उन्हें दो बच्चे भी हुए लेकिन इस दौरान विवाहिता से आए दिन दहेज को लेकर मारपीट और घर से निकलना जाने के साथ ही घरेलू हिंसा के मामले किए जाते थे. जिसको लेकर विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा वह दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दाखिल किया था और इस दौरान पारिवारिक परामर्श केंद्र में दोनों परिवारों के बीच सुलह समझौते के आधार पर विवाहिता अपने ससुराल गई. इस दौरान विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले को वापस ले लिया. बावजूद इसके कुछ दिन के बाद उसे फिर से दहेज के पैसे के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.

इस दौरान विवाहिता के मायके वालों ने बेटी के अपमान को देखते हुए उसके पति के खाते में ई पेमेंट के जरिए ₹30000 भेजें बावजूद इसके ₹50000 की और डिमांड होता रहा. नहीं पूरा होने पर मारा पीटा गया जिससे वह घायल हो गई. इस दौरान उसका इलाज करने के बजाय उसे करंट लगाकर मरने की तैयारी ससुराल के लोग करने लगे. जिसकी जानकारी होते ही वह अपनी जान बचाकर किसी तरह से अपने मायके चली गई फिर इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी.इसके बाद उसने गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक को अपने पति सांस सहित कुल चार लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुए दहेज मांगने और मारपीट की घटना करने का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नंदगंज पुलिस ने दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements