लखनऊ में टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के हसनगंज क्षेत्र में नदवा रोड पर एक दर्दनाक कार हादसा हो गया. यहां एक कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे फुटपाथ पर सो रहे 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य घायल हो गए. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कैसरबाग की 112 एंबुलेंस को बुलाया. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया.

Advertisement

टायर फटने से अनियंत्रित हो गई थी कार

पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह हसनगंज थाना क्षेत्र में एक कार ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य घायल हो गए. बताया जाता है कि कार के टायर अचानक फट गए, जिससे चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया.

सो रहे लोगों को कुचलते हुए लोहे के खंभे से टकराई कार

कार सो रहे लोगों को कुचलते हुए लोहे के खंभे से जा टकराई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल अभी तक हादसे के शिकार पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, पहचान के लिए आसपास के लोगों की भी मदद ली जा रही है.

पुलिस इंस्पेक्टर डी के सिंह ने बताया कि कार चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. चालक नशे में था या नहीं, यह भी जांच का विषय है.

Advertisements