मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले मे दो सहेलियों के बीच पिछले एक माह से कोई बातचीत नहीं हो रही थी.आपसी मनमुटाव के चलते दोनों के बीच दूरियां भी बढ़ गई थी लेकिन अचानक एक सहेली दूसरी के पास आकर सरप्राइज देने और घूमने के लिए चलने के लिए राजी करती है.दोनों घर के बाहर आकर कुछ देर बात करते हैं इसी बीच दूसरी लड़की अपनी बचपन की सहेली पर एसिड से अटैक कर देती है.कुख्यात अपराधियों की तरह एक लड़की का इस तरह की वारदात को अंजाम देना हर किसी को बेचैन कर रहा है। यह मामला जबलपुर के गौरी घाट थाना इलाके के अवधपुरी कॉलोनी का है.
दरअसल BBA की पढ़ाई करने वाली श्रद्धा दास नाम की छात्रा की पड़ोस में रहने वाली इशिता साहू से बचपन से दोस्ती थी, लेकिन पिछले एक महीने से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही थी.अचानक रविवार की रात इशिता श्रद्धा के पास आई और उसे सरप्राइस देने के लिए घूमने के लिए चलने का दबाव बनाने लगी.
श्रद्धा ने अपनी परीक्षाएं होने का हवाला देकर जब इनकार किया तो वह लगातार कुछ देर के लिए चलने के लिए जिद करने लगी जैसे ही दोनों युवतियां बाहर आई और कुछ देर बातचीत करने के बाद श्रद्धा जब वापस जाने लगी तभी इशिता ने अपने हाथ में रखे जार में रखा एसिड श्रद्धा के ऊपर फेंक दिया, इसके बाद गंभीर हालत में बीबीए की छात्रा को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि श्रद्धा पढ़ाई में काफी होनहार है जबकि उसके मुकाबले इशिता पढ़ाई में कमजोर, इसी के चलते इशिता साहू श्रद्धा से द्वेष भावना रखने लगी जिसके चलते उसने अपनी ही सहेली पर एसिड से अटैक कर दिया। जबलपुर के ग्वारीघाट थाना पुलिस ने एसिड अटैक से बुरी तरह झुलसी श्रद्धा दास के बयान लेने के साथ ही आरोपी युवती इशिता साहू को हिरासत में ले लिया है.