मध्य प्रदेश में खाकी पर हावी गुंडागर्दी, बीच सड़क में युवक ने पकड़ी पुलिस की कॉलर

Madhya Pradesh: जबलपुर के सदर चौपाटी क्षेत्र में पुलिस की साख को चुनौती देने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक ने खुलेआम पुलिस आरक्षक से बदसलूकी की.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक को नंबर प्लेट सही न होने के कारण रोका गया और चालान की प्रक्रिया शुरू की गई.

Ads

चालान कटने से नाराज युवक ने अचानक आक्रामक रवैया अपनाते हुए आरक्षक से अभद्रता शुरू कर दी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने न सिर्फ पुलिसकर्मी को गालियां दीं, बल्कि उसकी कॉलर पकड़कर उसे घसीटता भी रहा. सबसे हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मूकदर्शक बने रहे और किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। लेकिन पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि युवकों के अन्य साथियों के द्वारा इसका वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और अभद्रता की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही युवकों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की निष्क्रियता ने कानून के डर को कमजोर किया है. प्रशासन अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है और जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की बात कही गई है.

Advertisements