मध्य प्रदेश : जबलपुर के बरगी डैम में सनकी प्रेमी द्वारा किए गए जानलेवा हमले में घायल शादीशुदा कविता ने इलाज के दो दिन बाद अपनी जान गंवा दी, कविता की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया, इसके साथ ही कविता पर जानलेवा हमला करने वाले नमन विश्वकर्मा की तलाश भी तेज कर दी है.
गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली कविता गुप्ता और पड़ोस में रहने वाले नमन विश्वकर्मा के बीच दोस्ती थी, दोनों बरगी घूमने गए थे जहां नमन ने शादी से इनकार करने चाकू से कविता पर हमला कर दिया.कविता को घायल करने के बाद उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर नमन घटनास्थल से फरार हो गया था, वहीं मासूम बेटी के रोने की आवाज सुनकर राहगीर उसके पास पहुंचे जहां कविता को घायल हालत में देखकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.
घायल कविता को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
क्या है पूरा मामला
दो दिन पहले कथित प्रेमी नमन विश्वकर्मा ने 30 वर्षीय कविता गुप्ता पर प्राणघातक हमला करते हुए, उसे गंभीर हालत रूप से घायल किया था.घटना के बाद से ही मेडिकल कॉलेज इलाज जारी था, डॉक्टरों ने तकरीबन 5 घंटे तक लगातार महिला का ऑपरेशन करने के बाद जान बचाने की कोशिश भी की, लेकिन अंत कविता ने दो दिन बाद दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही आरोपी नमन विश्वकर्मा फरार है, बरगी पुलिस की तीन टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है.
शादी करने से किया इनकार तो किया चाकू से हमला
रविवार की शाम को कोतवाली थाना के बलदेव बाग में रहने वाली कविता गुप्ता अपनी तीन साल की बच्ची के साथ कथित प्रेमी नमन विश्वकर्मा के साथ बरगी डैम गई हुई थी, नमन ने जब कविता के सामने शादी का यह कहते हुए प्रस्ताव रखा कि वह उसे बहुत प्यार करता है, जिस पर मृतिका ने कहा कि वह शादीशुदा है, और 3 साल की उसकी बच्ची है, शादी नहीं कर सकती.इतना सुनते ही आरोपी ने चाकू निकाला और फिर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया, गंभीर रूप से घायल हालत में कविता को छोड़कर नमन मौके से फरार हो गया.
मासूम बच्ची के सामने माँ पर सात वार किया चाकू से हमला
घटना के समय मौके पर मौजूद 3 साल की बच्ची यह पूरा घटनाक्रम देख रही थी.घायल कविता तड़पते-तड़पते बेहोश हो गई, मां को बेहोश होने के बाद जब बच्ची जोर-जोर से रोने लगी तभी बरबटी गांव के ग्रामीणों ने उसकी आवाज सुनी और फिर तुरंत ही बरगी चौकी पुलिस को सूचना दी.जानकारी मिलते ही बरगी चौकी प्रभारी सरिता पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंची और तुरंत ही 108 की मदद से गंभीर रूप से घायल हालत में कविता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया.
प्यार करने की सजा मिली मौत
शादी के इनकार करने से आरोपी इस कदर नाराज हो गया था कि उसने महिला के शरीर में आधा दर्जन से अधिक वार किए.कविता को पैर,हाथ, पीठ और कमर में गंभीर चोट आई थी। आरोपी नमन विश्वकर्मा कविता के ही पड़ोस का रहने वाला है.करीब 2 साल पहले उनकी दोस्ती हुई थी इस बीच एक साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध भी बन गए थे। पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.चौकी प्रभारी का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है.