Left Banner
Right Banner

महासमुंद में बाइक-ट्रैक्टर भिड़ंतः दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम शेर में बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि अस्पताल ले जाते तीनों युवकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में की है. सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे के अनुसार, ग्राम शेर के रहने वाले दो भाई वरूण नायक (22) और केवल नायक (19) अपने दोस्त तीरथ दीवान (19) के साथ बाइक से महासमुंद गए थे. रात करीब 9:30 बजे वापस लौटते समय महासमुंद-राजिम रोड पर उनकी बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई.

सिर पर चोट लगने से तीनों युवकों की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आईं. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

9 दिनों में अलग-अलग सड़क हादसों में 13 की गई जान

सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। दुर्घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बता दें कि जिले में पिछले 9 दिनों में विभिन्न सड़क हादसों में 13 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisements
Advertisement