छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक महीने पुराने महिला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सरायपाली थाना क्षेत्र में स्थित शिशुपाल पर्वत से महिला की लाश मिलने के मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने खुद स्वीकार किया कि उसने पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की थी।
पहाड़ी से मिला था महिला का शव, पहचान में हुई थी देरी
22 मार्च 2025 को शिशुपाल पहाड़ी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। शव की हालत खराब होने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा था। 25 मार्च को शव की पहचान खीर बाई मानिकपुरी, निवासी बानीपाली, के रूप में हुई।
पति-पत्नी में लंबे समय से चल रहा था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि खीर बाई की शादी चार साल पहले जलपुर निवासी भोजराज मानिकपुरी से हुई थी। शादी के शुरुआती कुछ वर्षों के बाद से ही दोनों के बीच लगातार विवाद होने लगे थे। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर खीर बाई ने पति का घर छोड़ दिया और सरायपाली में किराए के मकान में रहकर काम करने लगी।
6 मार्च को गई थी पति से मिलने, फिर नहीं लौटी
6 मार्च को खीर बाई ने अपने परिवार को बताया कि वह काम के बाद पति से मिलने जा रही है। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच आगे बढ़ाई, जिसमें खुलासा हुआ कि दोनों आखिरी बार शिशुपाल पहाड़ी क्षेत्र में साथ देखे गए थे।
पति ने कुबूला जुर्म, बोला- बार-बार झगड़े से तंग आ चुका था
पूछताछ में आरोपी भोजराज ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह पत्नी से लगातार झगड़ों के कारण मानसिक रूप से परेशान था और उसी गुस्से में उसने घूमने के बहाने खीर बाई को शिशुपाल पहाड़ी ले जाकर, मौका पाकर धक्का दे दिया। खीर बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या का मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया
सरायपाली पुलिस ने आरोपी भोजराज मानिकपुरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 238 और 103 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।