Vayam Bharat

महोबा में लग्जरी कार सवार रईसजादे का तांडव, SDM की कार सहित 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, कई घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले से 49 साल के एक व्यक्ति को अपने ड्राइवर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 42 साल के पीड़ित प्रभुकुमार लोटन झा का शव मंगलवार को तुंगारेश्वर क्षेत्र की सीमा में मिला. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसवी सिंह को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कहा कि सिंह और झा अक्सर बहस करते थे क्योंकि झा अक्सर नशे में काम पर आते थे. अधिकारी ने बताया कि ऐसी ही एक बहस के दौरान, सिंह ने झा के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

मामूली विवाद में हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि रोजाना ऐसे कई केस सामने आते हैं. बीते नवंबर में उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में घरेलू विवाद के दौरान एक शख्स ने अपनी चालीस साल की पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह सुबह की थी, जब दंपति के बच्चे स्कूल गए हुए थे.

इसके अलावा छोटी बहसों के बाद दोस्त की हत्या जैसे मामले भी सामने आए हैं. 3 दिन पहले ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 22 साल के युवक पर उसके दोस्त द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया था. इस हमले में युवक के प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें आईं और उसकी हालत नाजुक है.न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 11 जनवरी की है, जब सोनू नाम के युवक पर उसके दोस्तों ने हमला कर दिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हमला किसी निजी विवाद के चलते किया गया था.

Advertisements